भारत का सबसे बड़ा नदी द्वीप कौन सा हैं । Which is the largest river island of India?




भारत का सबसे बड़ा नदी द्वीप कहाँ हैं ?


भारत का सबसे बड़ा नदी द्वीप कहाँ हैं ?

Which is the largest river island of India ?

भारत का सबसे बड़ा नदी द्वीप माजुली ( Majuli )  हैं ।

माजुली ( Majuli ) नदी द्वीप आसाम में ब्रह्मपुत्र नदी के मध्य में स्थित हैं ।


माजुली नदी द्वीप – भारत का सबसे बड़ा नदी द्वीप


◆ माजुली भारत में मौजूद एकमात्र ऐसा नदी द्वीप है , जिसे ज़िले ( District ) का दर्जा प्राप्त हो। 8 सितंबर 2016 में इसे असम का एक ज़िला घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही यह भारत का पहला द्वीप बन गया , जिसे ज़िला घोषित किया गया है। 

◆ लोगो की अवधारणा के अनुसार माजुली नदी द्वीप भारत ही नही बल्कि दुनिया का भी सबसे बड़ा नदी द्वीप है।  दुनिया के सबसे बड़े नदी द्वीप के रूप में इस जगह का नाम Guinness Book Of World Record में दर्ज है। 2011 कि जनगणना के हिसाब से माजुली की कुल जनसंख्या 1,67,304 थी।


◆ माजुली को असम की सांस्कृतिक राजधानी भी कहा जा सकता है। माजुली पूर्वी असम का नव वैष्णव विचारधारा का मुख्य केंद्र है।


नोट : यह समस्त जानकारी इंटनेट के माध्यम से खोजी गई हैं ।



Post a Comment

0 Comments